ऋषिकेश 26 फरवरी ।ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी स्थित प्राचीन श्रीराम तपस्थली श्री नारायणी नमो नमो संस्था द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विश्व शांति के लिए 1लाख 25 हजार पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कर भव्य अभिषेक किया गया।
शनिवार को शिवरात्रि से पूर्व श्रीराम तपस्थली के पीठाधीश्वर स्वामी दयाराम दास की देखरेख में आयोजित पार्थिव शिवलिंग अभिषेक के दौरान ब्राह्मणों द्वारा प्रातः रुद्राभिषेक के साथ पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना भी की गई ।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य जजमान विवेक रोहिया सहित गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र से आए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक में प्रतिभाग किया। इस दौरान श्रीराम तपस्थली के पीठाधीश्वर स्वामी दयारामदास ने कहा कि शिवरात्रि का महत्व शिव और शिव शिव की शक्ति की आराधना का पर्व है।
इस दिन भगवान ब्रह्मा और विष्णु के बीच हुए विवाद के बाद वर्चस्व को समाप्त करने के लिए भगवान शिव ने शिवलिंग की स्थापना भी की, तभी से धरती पर शिवलिंग पर जलाभिषेक की परंपरा भी प्रारंभ हुई है ।उन्होंने कहा कि इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक का महत्व भी बताया गया है।
दयाराम दास ने कहा कि भगवान शिव की आराधना किये जाने से मनुष्य को सुख समृद्धि के साथ शांति प्राप्त होती है। वही अनेकों कष्टों का निवारण भी हो जाता है। ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली प्राचीन स्थलों में शामिल है ।
यहां किया गया सभी प्रकार का अनुष्ठान लाभ दिए जाने के साथ विश्व शांति की कामना को पूरा करता है ।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यहां 1लाख25 हजार पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना की गई है।
Leave a Reply