ऋषिकेश,05 अप्रैल। भगवान गिरी महाराज पंजाब वालों का 35 वांं निर्वाण उत्सव आगामी 7 अप्रैल को मायाकुंड स्थित भगवान गिरी आश्रम में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी आश्रम के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह ने देते हुए बताया कि भगवान गिरी महाराज के 35 वां निर्वाण उत्सव बाबा भूपेंद्र गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा ।इसके दौरान 5 अप्रैल से भगवान गिरी आश्रम मायाकुंड में रामायण पाठ प्रारंभ होंगे। जिस का समापन 6 अप्रैल को होगा। उसके उपरांत 7 अप्रैल को आश्रम में संतों के प्रवचन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई ।
Leave a Reply