जनसम्पर्क यात्रा निकाल व्यापारियों से सर्मथन जुटाया
ऋषिकेश 05अप्रैल- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व प्रतीक कालिया ने आज दोपहर जनसंपर्क यात्रा निकाल व्यापारियों से सर्मथन जुटाया।
सोमवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित वैष्णव प्लाजा से शुरू हुई जनसंपर्क यात्रा रेलवे रोड़ होते हुए तिलक रोड़ पहुंची जहां जगह जगह दोनों व्यापारी नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। दोनों प्रत्याशियों ने भरपूर प्यार और समर्थन देने के लिए व्यापारियों आभार जताते हुए कहा कि आगामी 10 तारीख मजबूत व्यापारिक संगठन की दृष्टि से एक ने एक नये इतिहास का सृजन करेगी। प्रथम आम चुनाव में व्यापारियों के उत्साह से गदगद दोनों प्रत्याशियों ने पंचड जीत का विश्वास भी जताया।जन समपर्क करने वालों में पार्षद प्रदीप कोहली,अजीत सिंह,दीपक धमीजा, राही कपाड़िया, हितेंद्र पंवार , दिनेश कोठारी, मंगा सिंह जी, राजीव खुराना, विशाल कक्कर, गुड़ु बाला जी , संजय पंवार , धीरज मखीजा, चेरब जैन, संजय सकलान,राजीव कालिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
Leave a Reply