आज रियल एस्टेट एसोसिएशन ने भी नगर  अध्यक्ष पद पर संजय व्यास व महामंत्री पद पर प्रतीक कालिया को समर्थन देने की घोषणा कर

ऋषिकेश 5 अप्रैल।  नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव के अहम मौके पर सोमवार की शाम रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की योग्यता के आधार पर शहर के व्यापार मंडल के चुनाव में संजय व्यास व प्रतीक कालिया निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी हैं। एसोसिएशन के सवा सौ से ज्यादा सदस्य एकमत होकर दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए संकल्पबद्व हैं। पत्रकार वार्ता में दोनों प्रत्याशियों ने एसोसिएशन द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार जताया।इस दौरान चुनाव संयोजक जगमोहन सकलानी ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता,विशाल कक्कड़,

विवेक तिवारी ,नीरजअग्रवाल,अजीत कंवलहैप्पी गावड़ी,संजय पंवार,हितेंद्र पंवार,मानव जोहर,निशांत मलिक,दिवेश जैनसरदार मंगा सिंह ,सरदार हाक्कम सिंह ,सरदार गुरबचन सिंह ,केवल लम्बाअतुल शर्मा,हर्षित गुप्ता,जितेंद्र अग्रवाल,वीरेंद्र जोशी,नितिन बंसल,
कमल जैन, दीपक चुग, नितिन गुप्ता,विनय उनियाल
चेरब जैन,आशीष शर्मा,राजीव खुराना ,धीरज मखीजा आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!