भाजपा ही अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है -तीरथ सिंह रावत
देहरादून , 06 अप्रैल। भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम वा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा रोहण किया ।इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों व भारतीय जनता पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने 1951 में जन्मे भारतीय जन संघ वा 1975 की इमरजेंसी के पश्चात जनता पार्टी के रूप में चुनाव लड़ने से लेकर 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर संघ 2019 के चुनाव तक का वर्णन किया । वहीं इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है जोकि कार्यकर्ताओं का सम्मान करता है उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री योगी को एक ऐसे व्यक्ति कल्याण सिंह को ऐसे व्यक्ति को बनाया गया था, जो कि गरीब परिवार से आता था । ऐसी कई उदाहरण है जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या देश का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिन्होंने राजनीतिक दल के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने कहा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कभी भी देश की राजनीति से समझौता नहीं किया और अपने प्राण तक नेट वालों की है इसी प्रकार अटल बिहारी वाजपेई पार्टी की दोहरी सदस्यता को लेकर पार्टी के चुनाव निशान दीपक को हटाकर उसकी जगह कमल चुनाव निशान को चुनाव और उसे स्वीकार किया जिसका परिणाम यह हुआ कि आज भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर कर आई है और यह सभी भारतीय जनता पार्टी कर्मठ व ईमानदार कार्य कर के दम पर ही संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को अन्य दलों द्वारा भाजपा के लिए किए जाने वाले अनर्गल प्रचार से बचकर पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply