ऋषिकेश 3 अप्रैल। ढालवाला चौकी क्षेत्र में आबादी से एक किमी दूर जंगल में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह सूचना मिली कि ढालवाला चौकी क्षेत्र में रेलवे यार्ड के पीछे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। शव के पास से मिले एक नीले रंग के बैग में कबाड़ की पन्नियां और एक आधार कार्ड मिला।
आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त गंभीर सिंह (40) पुत्र बुद्धि सिंह निवासी जाखणीधार, कोटी पल्ली के रूप में की गई। पुलिस ने टिहरी स्थित पिपलडाली चौकी पुलिस से संपर्क किया। जहां से पता चला कि उक्त पता राजस्व क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।
पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर मामले जानकारी पहुंचा दी है। वहीं थाना मुनिकीरेती वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। प्रथमदृष्टया मौत भूख की वजह से प्रतीत हो रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा।
Leave a Reply