उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा की गंभीरता को लेकर यात्रा प्रशासन ने समस्त अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी की हुई ऋषिकेश में समीक्षा बैठक -30 अप्रैल तक सभी कार्यों को पूरा किए जाने के दिए निर्देश, -समय सीमा में कार्य पूरा ना होने पर अधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई -सुशील कुमार


ऋषिकेश, 0 4 अप्रैल । मई माह से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा 2022 को लेकर प्रदेश सरकार की गंभीरता के चलते प्रशासन भी पूरी तरह गंभीर हो चुका है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सोमवार को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में यात्रा प्रशासन संगठन ने चारधाम यात्रा तैयारी की समीक्षा बैठक गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ‌ऋषिकेश स्थित नगर निगम सभागार में की गई।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

जिसमें कहा गया कि इस वर्ष यात्रा के दौरान यदि किसी भी तरह की कोताही बरती गई, तो उसे प्रशासन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , कोताही बरतने वाले अधिकारी के उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी, जिसकी निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त कििया जाएगा, जोकि सभी विभागों के साथ सरकार से संबंध बनाएगा ।बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों संस्थाओं के शीर्ष अधिकारी, मौजूद रहें। अधिकारियों ने सुसंगत सूचना एवं प्रगति आख्या बैठक में रखी।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

अपर आयुक्त यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने यह जानकारी दी ने बताया कि गढ़वाल आयुक्त द्वारा चारधाम यात्रा तैयारियों के संबंध मे विगत 28 फरवरी को एक बैठक आयोजित की जा चुकी है जिसमें यात्रा तैयारियों के निर्देश दिये गये थे।

बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इस वर्ष ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी, जिसके लिए वाहनों के पंजीकरण हेतु काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे, जहां पर ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे, बैठक में बताया गया ट्रांसपोर्ट विभाग पंजीकरण करेगा। जहां पर प्राइवेट वाहनों को भी ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

इसी के साथ यह भी बताया गया, कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा घर बैठे पूजा करने वालों के लिए पूजा की व्यवस्था ऑनलाइन भी की गई है। बैठक में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सचिव वीडियो सिंह ने बताया कि इस वर्ष वीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ परेशानियां आएंगे क्योंकि अतिक्रमण की जग में उनका एक गेस्ट हाउस आ गया है जिसके कारण गेस्ट हाउस ओके संख्या घट गई है जिसके लिए उन्हें निर्देशित किया गया कि वह अन्य विभागों से इस संबंध में कांटेक्ट करें।

बैठक में यह भी बताएगा कि अभी तक लगभग 2:30 लाख लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिए हैं।स्वास्थ्य की दृष्टि खाद्यान्न व्यवस्था को दुरुस्त किया जाने के लिए निर्देशित किया गया कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित सभी होटल ढाबों पर रेट लिस्ट लगाई जाए जिसके लिए एक टीम भी गठित की जाए जो कि इस पर निगरानी रख सके, जिसमें बाट माप बिहार वेट कर सहित पांच विभागों की संयुक्त टीम बनाई जाए,।

इसी के साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से खुलने वाले सभी चिकित्सालय मैं दवाई के साथ एंबुलेंस ओं की संख्या बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई, बैठक में सड़कों की समीक्षा के दौरान लाम बगड मैं पीडब्ल्यूडी विभाग से बीआर ओ को ट्रांसफर होने वाली सड़क की समीक्षा की गई,।

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ भाजपा के बीएल संतोष भी रहेंगे मौजूद -04 से 11 अप्रैल तक ऋषिकेश रायवाला ओरोवली आश्रम में बैठक, शताब्दी वर्ष को भव्य रूप देने पर चर्चा

 

जिसमें बताया गया कि अभी इस कार्य में धीमी गति से कार्य किया जा रहा है । गढ़वाल आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस यात्रा को चैलेंज के रूप में स्वीकार कर, सभी कार्यों को 30 अप्रैल तक पूरा कर ले ंं।
चारधाम श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई, श्री केदारनाथ धाम के 6 मई, तथा श्री गंगोत्री धाम एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 3 मई को खुल रहे है। जिसकी सभी तैयारियां समिति की ओर से कर ली गई है।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

चारधाम यात्रा बैठक में‌ कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, सहायक गढ़वाल आयुक्त केएस नगयाल ,पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल डा.आर राजेश जिलाधिकारी देहरादून,हिमांशु खुराना जिलाधिकारी चमोली, मनुज गोयल जिलाधिकारी रूद्र प्रयाग,ईवा आशीष जिलाधिकारी टिहरी,बी डी सिंह मुख्य कार्याधिकारी ,बदरी केदार मंदिर समिति नरेंद्र सिंह क्वीरियाल अपर आयुक्त‌ एसएसपी‌ श्वेता चौबे चमोली,यशवंत सिंह पौड़ी,नवनीत भुल्लर टिहरी आयुश अग्रवाल रूद्रप्रयाग,उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे ऋषिकेश,वीर सिंह वुदियालअपर जिलाधिकारी हरिद्वार, पर्यटन विभाग से ऐके श्रीवास्तव,डा. हरीश गौड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *