ऋषिकेश 4 अप्रैल । कोतवाली में ऋषिकेश में अनीता पत्नी रविंद्र कुमार जुनेजा निवासी कुँए वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी थी कि उनकी स्कूटी माएस्ट्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9680 को उनके घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।
पुलिस द्वारा प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित गई जिसके द्वारा आज दिनांक 4 अप्रैल 022 को मुखबिर की सूचना पर आशुतोष नगर तिराहे के पास से एक अभियुक्त अमित पुत्र महिपाल निवासी कुवे वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून उम्र 24 वर्ष को चोरी की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9680 के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी का माल बरामद होने पर अमित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
पूछताछ करने पर अमित ने बताया गया कि मेरे पास कोई कामकाज नहीं है मैं नशा करने का आदी हूं तथा अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करने के लिए मैंने स्कूटी चोरी करने का प्लान बनाया| 2 अप्रैल को मैंने स्कूटी चोरी कर जंगलात बैरियर के पास जंगल में छिपा दी थी जिसको आज मैं बेचने के लिए वहां से उठाकर बस अड्डे की ओर जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया।
Leave a Reply