ऋषिकेश/हरिद्वार 05अप्रैल। करीब दस माह पूर्व व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के मामले मे पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद निवासी अनुज ने 17 जुलाई 2021 में अपनी पत्नी की हरकतों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार अनुज की शादी 2006 में प्रीति से हुई थी। शादी के बाद कुछ सालों तक तो सब ठीक रहा। इस दौरान उनके दो बच्चे हुए हुए। इसी बीच प्रीति की मुलाकात हेतमपुर सिडकुल हरिद्वार निवासीे रमन कुमार से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और ये नजदीकियां प्रेम में बदल गई। इसी दौरान प्रीति के पति अनुज को दोंनो के बीच चल रहे संबंधो के विषय में जानकारी लग गयी। अनुज ने अपनी पत्नी प्रीति को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने अपने पति की एक ना सुनी। जिस कारण से अनुज ने परेशान होकर 17 जुलाई 2021 को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अनुज के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के आधार पर पुलिस ने प्रीति और उसके प्रेमी रमन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Leave a Reply