Advertisement

खतरे के जद में आने वाले घाटों पर नहा रहे 2 पर्यटकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूरे क्षेत्र में पुलिस खतरनाक घाटों पर मुनादी कराने के साथ कर रही गस्त, पिछले कुछ समय से लगातार डूबने की घटनाएं बढ़ती देख पुलिस अलर्ट पर


ऋषिकेश 27अप्रैल।  जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की मनाही के बावजूद पर्यटक खतरनाक घाटों की ओर जाना बंद नहीं कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में गंगा में डूबने की घटनाएं भी बढ़ गई है। पुलिस ने इस मामले में सख्त कदम उठाया है। पुलिस के मना करने के बावजूद डेंजर जोन में नहाने जा रहे दो पर्यटक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरे क्षेत्र में पुलिस खतरनाक घाटों पर मुनादी कराने के साथ गस्त कर रही है।

थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत तपोवन, नीम बीच, सच्चा धाम आश्रम, साईं घाट, शिवपुरी में पुलिस और प्रशासन की ओर से गंगा घाटों को डेंजर जोन के रूप में चिन्हित किया गया है।इन सभी स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए थे। कुछ जगह आपदा प्रबंधन दल और जल पुलिस भी तैनात की गई है। बावजूद इसके पर्यटक खतरनाक घाटों में जाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर संबंधित क्षेत्रों में चार लोग डूब चुके हैं। जिसमें एक युवक का शव बीते रोज ही बरामद हो गया था।

बुधवार को थाना मुनिकीरेती में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने अधीनस्थ उप निरीक्षकों और पुलिसकर्मियों की बैठक बुलाई। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में घाटों पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया। विशेष रुप से डेंजर जोन में शामिल घाटों पर सख्त कदम उठाने की हिदायत उन्होंने दी।

बैठक के पश्चात प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह स्वयं नीम बीच घाट पर पहुंचे। वहां पर्यटकों की भीड़ लगी थी। यहां राफ्टिंग का पड़ाव स्थल भी है। मौके पर दो पर्यटक गंगा में नहाने के लिए जा रहे थे। जबकि समीप ही चेतावनी बोर्ड भी लगा था। पुलिसकर्मियों ने इन्हें जब रोका तो वहां नहाने की जिद करने लगे। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अनिल पुत्र नरेश और उसके साथी कृष्ण पुत्र बंशीलाल निवासी रोहतक हरियाणा को मौके से हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट में इनका चालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जल पुलिस एवं फ्लड कंपनी को सचेत किया गया है। वर्जित स्नान घाटों पर कोई भी यात्री स्नान ना करें, यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीम सभी प्रतिबंधित घाटों पर नियमित गश्त कर रही है। क्षेत्र में मुनादी करके भी पर्यटकों को सचेत किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि गंगा तट पर शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों पर भी पुलिस नजर रख रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *