गंगा नदी में डेंजर जोनों/स्थानों पर स्नान करने वालों पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, चयनित खतरनाक स्थानों पर चेतावनी के बावजूद भी पर्यटक नहाने से नहीं आ रहे बाज, गंगा में लगातार डूबने की घटनाओं पर प्रशासन उठा रहा सख्त कदम


ऋषिकेश 28अप्रैल। गंगा नदी में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के स्नान के दौरान डूबने/बहने की लगातार बढ़ रही घटनाओं के दृष्टिगत थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सांई घाट, तपोवन नीम बीच, आस्था पथ, नावघाट आदि ऐसे स्थान जहां लगातार डूबने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, को डेंजर जोन चिन्हित/घोषित करते हुए इन स्थानों पर स्नान हेतु वर्जित के चेतावनी/फ्लैक्सी बोर्ड लगाकर लाउडहेलर के माध्यम से आमजनमानस को ऐसे स्थानों पर स्नान न किये जाने हेतु जागरूक किया गया ।  साथ ही उल्लंघन किये जाने पर सख्त कार्यवाही की बात भी कही गयी

पुलिस की उक्त चेतावनी/ जागरूकता के पश्चात भी आज  कुछ पर्यटक, रितिक शर्मा s/o श्री दिनेश शर्मा, निवासी शास्त्रीनगर, थाना मेडिकल, मेरठ (UP), आकाश s/o श्री इंदर सिंह, निवासी लोहियानगर , सी पॉकेट, थाना खरखोदा, मेरठ (UP), अंकित धनराज s/o श्री प्रेम सिंह, निवासी- L-block लोहिया नगर, थाना खरखोदा, मेरठ (Up) के खिलाफ़  नियमों का उल्लंघन करते हुए चिन्हित वर्जित घाटों पर स्नान करते हुए पाये गए जिस पर मुनिकीरेती पुलिस द्वारा निम्न उल्लंघनकर्ताओ के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान की कार्यवाही की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *