ऋषिकेश,0 5 मई ।चार धाम यात्रा के दृष्टिगत गढ़वाल आयुक्त के निर्देश पर तहसील प्रशासन, नगर निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत आईएसबीटी के आसपास सड़क पर दुकानदारों के सड़क पर ठेलियां , खोखे लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
गुरुवार को उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे ,पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडयाल, नगर निगम की कार्यालय प्रभारी निसांत अंसारी, के नेतृत्व में आईएसबीटी के सामने दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने से पूर्व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सड़क पर पसरे अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए निर्देशित किया था ।
जिसके अनुपालन में आज प्रशासन की टीम सड़क पर सुबह उतर गई थी। जिसे देखकर कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया ।
और कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान टीम के पहुंचने से पूर्व हटाना शुरू कर दिया था। लेकिन इस बीच कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया गया ।
लेकिन भारी पुलिस बल व प्रशासन की टीम के आगे वह बोने साबित हुए जिसके बाद प्रशासन ने पहले दुकानदारों से अपना सामान स्वयं ही हटाए जाने के लिए मुनादी की, ना हटाए जाने पर प्रशासन ने उनके अवैध अतिक्रमण को हटा दिया।
Leave a Reply