भगवान गिरी महाराज का 35 निर्वाण उत्सव माता के भेंटों के साथ हुआ संपन्न
माता के जागरण में झूमे लोग
ऋषिकेश,08 अप्रैल । ब्रह्मलीन भगवान गिरी महाराज का 35 वां निर्वाण उत्सव माता के जागरण के साथ जहांं संपन्न हुआ ,वहीं माता के भजनों पर जागरण में उपस्थित लोग झूम झूम उठे । मायाकुंड स्थित भगवान गिरी आश्रम के संचालक महंत बाबा भूपेंद्र गिरी ने जागरण की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि माता का जागरण करने से आसपास का माहौल जहां भक्ति मय होता है। वही उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार अदृश्य बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती हैं क्योंकि वहां लगातार जो माता की ज्योति जलती है । उसमें यह बुरी शक्तियां स्वतः। जलकर भस्म हो जाती है। इसी के साथ माता के साथ लगातार होने वाले भजनों के कारण सुनने वाले लोगों के अंदर की माता का वास हो जाता हैै। और उन्हेंं विशेष प्रकार की शक्ति भी मिलती है। जागरण के दौरान जागरण मंडली द्वारा कई भजनों की प्रस्तुति में लोग झूम उठे । इस दौरान गुजरात से आए आचार्य राजाभाऊ शास्त्री नेेे संस्कृत में की गई माता की स्तुति की भी लोगोंं ने काफी सराहना की।
इस अवसर पर आश्रम संचालक महंत भूपेन्द्र गिरी महाराज ,अग्नि अखाड़ा सचिव स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती महाराज, महंत लोकेश दास ,जतिन विरमानी ,गुरुप्रीत सोनू ,महनोहर लाल ,जगनमोहन विरमानी ,गोपाल , षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी ,उत्तराखंड के महामंत्री कपिल मुनि, राजेंद्र दास, मंहत इंद्र गिरी, परमोद गिरी , अजय गिरी महाराज, सहित काफी संख्या में संत उपस्थित थे।
Leave a Reply