ऋषिकेश: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक, उत्तराखंड आने वाले यात्री को 13 जिलों की जानकारी के फोल्डर के साथ रुद्राक्ष की माला व गंगाजली उपलब्ध करवाई जाए-राजेंद्र सिंह,


 

ऋषिकेश, ‌ 12 मई । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के सदस्य राजेंद्र सिंह ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक यात्रा पर आ रहे यात्रियों को हो रही असुविधाओं को लेकर समाचारों पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इसमें तत्काल सुधार किए जाने के लिए निर्देशित किया।

गुरुवार को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के‌ सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान यदि काफी संख्या में यात्री आ रहा है, तो यह उत्तराखंड राज्य के लिए सुखद स्थिति है। परंतु उन यात्रियों को सुविधाएं दिया जाना हमारा कर्तव्य है, उन्होंने कहा कि यात्रियों को अच्छी बसों के साथ चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाए।

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बढाते हुए, सभी स्थानों पर स्वच्छता परभी ध्यान दिया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मानसून को देखते हुए आपातकालीन आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट रखा जाए। और साथ ही मानसून से संबंधित अपडेट लेते रहें। उनका कहना था कि यात्रियों की सुविधा के लिए हमें तैयार रहना चाहिए कि यात्री कहां पर ठहरा है ।

और वह कहां सो रहा है, इसकी भी जानकारी सभी को होनी आवश्यक है। इसी के साथ राज्य की आर्थिक व्यवस्था में सुधार किए जाने के लिए उन्होंने टिप्स देते हुए कहा कि 13 जिलों का एक फोल्डर तैयार किया जाए।  जिसमें सभी प्रकार की जानकारियां हो और उसे उत्तराखंड में आने वाले सभी यात्रियों को एक रुद्राक्ष की माला के साथ गंगा जली भी उपलब्ध कराई जाए, जिससे यात्री को अगली बार उत्तराखंड आने में सुविधा होगी और उसे क्षेत्र के बारे में भी जानकारी मिलेगी ,जिसका संदेश भी पूरी दुनिया में अच्छा जाएगा। अभी तक के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनसे कुछ सीकर अच्छा कीजिए।

बैठक में एडीएम पोडी ईला गिरी, शक्ति सिंह नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश चौहान, तहसीलदार अमृत शर्मा ,,आरटीओ अरविंद पांडे ,मोहित कोठारी, ऋषिकेश के नगर सहायक आयुक्त आनंद सिंह मिश्रवान सहित सभी अधिकारी भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *