ऋषिकेश,16 मई । बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट, राम झूला, लक्ष्मण झूला के घाटो पर गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाकर गरीबो में दान पुण्य किया।
वही जाम के कारण गंगा स्नान करने वालों को भी परेशानी भी झेलनी पड़ी।सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने जहां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गरीबों में दान पुण्य किया, वही सुख शांति की कामना की।
उल्लेखनीय है चार धाम यात्रा के चलते ऋषिकेश में लाखों की संख्या में यात्री भी रुके हैं । जिन्होंने सुबह4:00 बजे से गंगा में डुबकी लगाना प्रारंभ कर दिया था जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपदा प्रबंधन की टीम सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन भी चौकस रहा ।
वही बुद्ध पूर्णिमा के चलते गंगा स्नान करने आने वाले वाहनों से श्रद्धालुओं को ऋषिकेश से हरिद्वार और ब्रम्हपुरी तक चक्का जाम में फस जाने के कारण घंटो तक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जूझना पड़ा ।
यातायात निरीक्षक रीतेश शाह का कहना था कि चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के वाहन पार्किंग के अभाव के चलते सड़कों पर भी लगे हैं जिसके कारण परेशानी हो रही है हालांकि श्यामपुर से ही वाहनों को बाईपास निकाला जा रहा है।
Leave a Reply