दलित शोषित विकास मंच ने निगम के विरुद्ध किया प्रदर्शन

ऋषिकेश,0 9 अप्रैल । उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में नगर निगम के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नगर आयुक्त नगर सह आयुक्त को एक ज्ञापन दिया । उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल जाटव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिये गये ,ज्ञापन में मांग की गई, कि रेलवे रोड स्थित अंबेडकर पार्क बुरी स्थिति में है । जिसके कारण बाबासाहेब के चित्र के सामने सूअरों का बोलबाला है ।गंदगी का अंबार लगा है, पार्क सूखा पड़ा है , साथ ही चंद्रभागा नदी के किनारे से हटाए गए झुग्गी झोपड़ी वाले जिनके विस्थापन की मांग चल रही है ।और जिन्हें शासन के  द्वारा कहा जा रहा कि विस्थापित करेंगे। विस्थापित होने से पहले यह आज भी वहीं रह रहे हैं ।मगर इनके अस्थाई विद्युत कनेक्शन हटा दिए गए हैं । जिन्हें दोबारा चालू करने की मांग ज्ञापन में की गई है । साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अगर 1 सप्ताह के भीतर तार का शुद्धीकरण नहीं हुआ। झुग्गी झोपड़ी वालों की स्थाई कनेक्शन , व विस्थापित होने तक चालू नहीं कराए गए तो हमें मजबूर होकर नगर निगम शासन प्रशासन के विरुद्ध जोरदार आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सभासद सुनील गोस्वामी ,जतिन जाटव ,सकल साहनी ,कुन कुन साहनी ,विश्वनाथ साहनी ,रमेश राम ,धनोरी साहनी ,राजाराम राम साहनी, उमेश साहनी, चन्द्र देवी ,सुशीला देवी ,शांति देवी, लालपरी देवी ,राधा देवी , रीता देवी, शीला देवी , अवधेश साहनी ,संतोष कश्यप , रामप्रसाद साहनी ,प्रेम चंद राजपाल, श्रीचंद मल्लू राजभर ,भीम साहनी शांति , विजय साहनी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!