नमामि गंगे एवं उच्च शिक्षा के समक्ष चुनौतियां को लेकर महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम


ऋषिकेश,09 अप्रैल । स्थानीय पंडित ललित मोहन राजकीय महाविद्यालय में 10 अप्रैल को नमामि गंगे एवं उच्च शिक्षा के समक्ष चुनौतियां को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उपस्थित रहेंगे ।यह जानकारी महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ दीक्षित ने देते हुए बताया कि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, तथा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड, के अतिरिक्त डॉ कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा सम्मिलित होंगे |
‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के अंतर्गत विगत माह 16 मार्च से 31 मार्च तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया| स्वच्छता पखवाड़ा में महाविद्यालय द्वारा गंगा किनारे स्वच्छता अभियान के साथ जन जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान पोस्टर प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक एवं श्रमदान आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गये थे।जिनसे व्यापक स्तर पर समाज में जागरूकता तथा गंगा के प्रति जिम्मेदारी का संचार हुआ|
नमामि गंगे कार्यक्रम के साथ उच्च शिक्षा के समक्ष चुनौतियों के संदर्भ में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के प्रयासों को धरातल पर उतारना एक बड़ी चुनौती है | इस संदर्भ में नयी शिक्षा नीति एक सार्थक पहल है ।जिसके दूरगामी परिणाम होंगे |
कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथि नमामि गंगे एवं उच्च शिक्षा के समक्ष विभिन्न चुनौतियों पर मार्गदर्शन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *