ऋषिकेश 09 अप्रैल ।लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत बैराज जलाशय से पुलिस ने शुक्रवार की शाम को अज्ञात 3शव सड़ी गली हालत में बरामद किए हैं। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मोबाइल से उन्हें सूचना प्राप्त हुई की बैराज जलाशय में तीन शव तैर रहे हैं, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को जब बाहर निकाला तो देखा कि वह पूरी तरह सड गल गए थे। पुलिस का मानना है कि यह शव पिछले दिनों तपोवन जोशीमठ में आई आपदा के दौरान गायब हुए लोगों के या गंगा जी में दी गई संतो के जिन्हें जल समाधि दी गई थी उनके भी हो सकते हैं जिन्हें पानी से बाहर निकाल कर अगली कार्रवाई हेतु एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है , तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Leave a Reply