ऋषिकेश महापौर की फेसबुक अकाउंट को हैक कर पोस्ट करने वाले अभियुक्त का चेहरा आया सामने, महापौर का विश्वसनीय ही निकला हैकर , हैकर के विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई,


ऋषिकेश 14 जून। ऋषिकेश नगर निगम महापौर का फेसबुक पेज वेरीफाई अकाउंट को हैक कर अकाउंट से छेड़छाड़ और फेसबुक पेज की गतिविधि को डिलीट करने वाले हैकर का एसटीएफ एवं साइबर क्राइम थाना की टीम द्वारा पता लगा लिया गया है। टीम द्वारा हैकर के पास से मोबाइल फोन और दो सिम को बरामद करते हुए उसके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

बताते चलें पिछले महीने दिनांक 19 मई 2022 को जनसंपर्क अधिकारी,  महापौर , नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी महापौर  नगर निगम ऋषिकेश का फेसबुक पर अनीता ममगाईं नाम से फेसबुक अकाउंट है कुछ समय पूर्व इसी अकाउंट पर अनीता ममगाईं नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया था जिसे वेरीफाइड भी कराया गया था।

दिनांक 21 अप्रैल 2022 को इस पेज पर एक मैसेज प्राप्त हुआ कि जिस पर your full control of anita mamgain was removed लिखा हुआ था। जिसके पश्चात आईटी सेल में शिकायत दर्ज की गई। कि दिनांक 26 अप्रैल 2022 उस पेज पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेम व अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही है व वर्ष 2022 की बाकी सारी पोस्ट पेज से हटा दी गई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त पेज से छेड़छाड़ की जा रही है उक्त पेज के ठीक होने तक यदि कोई भ्रामक या गलत पोस्ट अपलोड की जाती है तो उक्त पोस्ट की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। जिस पर निवेदन किया गया था कि पेज से छेड़छाड़ करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपया करें। प्राप्त लिखित तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-224/2022 धारा-74 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई थी।

 जांच के दौरान एसटीएफ एवं साइबर क्राइम थाना से तकनीकी सहायता प्राप्त कर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विपिन कुकरेती पुत्र  ईश्वर प्रसाद कुकरेती निवासी मकान नंबर 75 प्रतीत नगर थाना रायवाला जनपद देहरादून के द्वारा अपने MI मोबाइल जिसके अंदर जिओ कंपनी के 02 सिम है का प्रयोग करते हुए उपरोक्त फेसबुक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर अनावश्यक रूप से पोस्ट अपलोड की गई है। जिसके पश्चात दिनांक 13 जून 2022 को अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल फोन एवं जिओ कंपनी के 02 सिम को कब्जे में लेकर सील किया गया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर विपिन के द्वारा बताया गया कि पूर्व में मैं ही  महापौर, नगर निगम ऋषिकेश के फेसबुक पेज को संचालित करता था परंतु बाद में मुझे इस कार्य से हटा दिया गया जिस कारण मेरे द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *