ऋषिकेश पुलिस द्वारा बंद पड़े मकान से नगदी , ज्वेलरी व अन्य सामान चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद


बंद मकान से सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं नकदी चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद
ऋषिकेश 17 जून।  ऋषिकेश पुलिस द्वारा बंद मकान में से नगदी आर्टिफिशियल ज्वेलरी व अन्य सामान की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर उनसे माल बरामद किया गया है।

थाना ऋषिकेश प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि कल 16 जून  को कोतवाली ऋषिकेश में वशीकरण शर्मा पुत्र स्वर्गीय  रामगोपाल शर्मा निवासी भरत विहार नर्सरी के पीछे ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 12 जून 2022 को हम परिवार सहित अपने नए घर भरत विहार में शिफ्ट हुए  तो हमने देखा कि घर से मोबाइल पोको, एक हेयर ड्रायर, एक घड़ी नॉइस फिट जो हमारे घर पर अलमारी में रखे थे साथ ही कुछ नकदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। यह घटना दिनांक 3 जून 2022 से 12 जून 2022 के बीच की है क्योंकि इस बीच हम अपने घर पर नहीं थे ।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।

मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा चोरी माल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा  महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 16 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से दो अभियुक्तों गोविंद राम पुत्र  सुरेश राम निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून, और  राजन कश्यप पुत्र  राजवीर सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश को चोरी किए गए माल सहित  एक घड़ी noise कंपनी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी,  एक मोबाइल फोन पोको कंपनी, एक हेयर ड्रायर गिरफ्तार किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *