ऋषिकेश: नगर निगम सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध व्यापारियों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन, निगम कर्मचारी व त्रिवेणी घाट स्थित दुकानदार के बीच हुई थी कहासुनी


ऋषिकेश 27 जून ।  पिछले दिनों त्रिवेणी घाट पर सफाई नायक व एक अन्य कर्मचारी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को लेकर दुकानदार के बीच हुई कहासुनी के बाद सोमवार की दोपहर व्यापारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की ।

कोतवाली में किए गए प्रदर्शन के दौरान व्यापारी नेता पंकज गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने नगर निगम के सफाई नायक सहित एक अन्य कर्मचारी पर त्रिवेणी घाट पर स्थित एक दुकानदार के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया और उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की ।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने व्यापारियों को बताया कि नगर निगम की ओर से भी इस संबंध में एक तहरीर 25 जून को प्राप्त हुई है, जिसमें व्यापारी द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है ।इन दोनों मामलों की जांच गतिमान है।

व्यापारियों का कहना था कि यह दोनों सफाई कर्मचारी सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न करते रहे हैं ।इनके विरुद्ध पहले भी शिकायत दी जा चुकी है ।जिनकी शिकायत किए जाने पर इन्हें अन्ययत्र स्थानांतरित किए जाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा आदेश भी पारित किए गए हैं ।उसके बावजूद भी यह ऋषिकेश क्षेत्र में ही कार्यरत है ।जिन की कार्यप्रणाली से व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है । व्यापारी नेताओं का यह भी कहना था कि नगर निगम कर्मचारी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार  करते रहे हैं जबकि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही हैं जिनके भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, इसकी आड़ में छोटे व्यापारियों का शोषण किए जाने के साथ उत्पीड़न भी किया जा रहा है।मामले को सुनने के बाद कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगेे।

प्रदर्शन करने वाले नेताओं में‌ ललित मोहन मिश्रा ,पंकज गुप्ता ,रवी जैन ,राहुल शर्मा,हरीश गावड़ी,, मोती राम टुटेजा, हर्षित गुप्ता, अंकुर प्रजापति, सनी बजाज,आशु डंग, सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *