ऋषिकेश 30 जून। द्वादश ज्योतिर्लिंग में शुमार बाबा केदारनाथ धाम से वापस आ रहे तीर्थ यात्रियों के वाहन पर भारी मलबा आ जाने से पांच लोग गंभीर हो गए हैं ,वहीं एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी है ।
जानकारी के अनुसार यह लोग केदारनाथ धाम की यात्रा करने के बाद गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे। अचानक मुनकटिया के निकट भारी मलबा आने से यह वाहन मलबे के अंदर ही दब गया, सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ, जिला पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू चला कर 5 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है।
हालांकि इनमें से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वही महाराष्ट्र की एक महिला पुष्पा देवी उम्र 62 साल को कटर मशीन के सहारे वाहन को काटकर बाहर निकाला गया ,महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दरअसल केदार घाटी में गत 5 दिनों से लगातार भारी बरसात हो रही है ,ऐसे में संपर्क मार्गों पर राष्ट्रीय राजमार्ग कहीं लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है।
Leave a Reply