हरिद्वार 9 अप्रैल आज विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के कार्यक्रम में प्रति भाग लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत निकुम की आस्था से समझौता ना करते हुए शराब क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया।
महाकुंभ के शुरुआत से ही संतों का कुंभ क्षेत्र में शराब के ठेके को लेकर कड़ा रुख रहा और इसी कड़े रुख को देखते हुए संतों की मांग पर आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ क्षेत्र में शराब की दुकानों को पूरी तरह बंद करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के कार्यक्रम में बोलते हुए यह कहां की संतो की आस्था से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और कुंभ क्षेत्र मुनिकीरेती वा ढालवाला मैं स्थित शराब के ठेके बंद किए जाएंगे।