मेयर ने सफाई व्यवस्था परख मरीजों का जाना हाल,सी एम एस से की मुलाकात

ऋषिकेश 10 अप्रैल – राजकीय चिकित्सालय में वैक्सीनेशन के लिए लोगों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सुरक्षा के दृष्टिगत आज चिकित्सालय परिसर में सैनिटाइजेशन कराया।उन्होंने हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व अन्य व्यस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल के नए सीएमएस डॉ भारद्वाज से मुलाकात कर उनसे मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण से अस्पताल के कर्मचारियों में खलबली मच गई। नगर निगम महापौर ने डेंगू वार्ड के निरीक्षण के साथ स्टाफ कक्ष, लैब, प्रसव कक्ष, मरीज कक्ष आदि का निरीक्षण किया।

राजकीय चिकित्सालय में सैनिटाइजेशन कराकर महापौर ने लिया चिकित्सीय व्यवस्थाओं का जायजा

अस्पताल के भीतर व अंदर परिसर की स्वच्छता जांची। दवाई औषधि के रेटों का मूल्यांकन करने के पश्चात महापौर ने मरीजों से भी बातचीत कर उनकी परेशानियों को जाना। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से सुविधाएं चुस्त दुरुस्त रखने को कहा। मरीजों का हरसंभव उपचार करने को कहा।तमाम व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखी महापौर ने अस्पताल की सेहत सुधारने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए तमाम चिकित्सीय व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने में नगर निगम प्रशासन राजकीय चिकित्सालय को हर संभव सहयोग देगा।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश भारद्वाज, डॉ संतोष पंत, डॉ रामकुमार, डॉ मीना सैनी, कुसुम पाल, विद्यावती, नीरज गुप्ता, वासुदेव, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, हवलदार नरेश खैरवाल आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!