कांवड़ यात्रा में तिपहिया यूनियनों ने विक्रम टेंपो वाहनों का संचालन किया ठप – मुनिकीरेती तथा हरिद्वार के लिए तिपहिया संचालन रोके जाने से नाराज है संचालक -पुलिस ने ऋषिकेश से हरिद्वार के लिए लगाई संयुक्त रोटेशन की बसें
ऋषिकेश 22, जुलाई ।कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर मुनिकीरेती में तिपहिया वाहनों का संचालन रोके जाने को लेकर शुक्रवार को तिपहिया संचालकों ने तिपहिया वाहनों का संचालन ठप कर दिया। जिससे ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं प्रशासन ने परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए संयुक्त रोटेशन की बसें लगाई है।
पंचक समाप्त होने के बाद कावड़ यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। बड़ी संख्या में कावड़ यात्री नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन तथा जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे ऋषिकेश, मुनिकीरेती तथा स्वर्गाश्रम क्षेत्र कांवड़ यात्रियों की आमद से खचाखच भर गया है। मुनिकीरेती क्षेत्र में सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में सड़कों पर तिपहिया वाहनों का संचालन बंद करवा दिया।
जिससे नाराज होकर तिपहिया संचालकों ने वाहनों का संचालन ही ठप कर दिया। उनका कहना था कि एक और मुनिकीरेती पुलिस ने ट्रैफिक बंद कर दिया है, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार की ओर भी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। ऐसे में तिपहिया वाहनों का संचालन कर पाना संभव नहीं है। इस मामले को लेकर गढ़वाल विक्रम टेंपो वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में तिपहिया यूनियन की आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें अनिश्चितकाल के लिए वाहनों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया।
उनका कहना था कि भीड़ के नाम पर वाहनों का संचालन रोका जाना उचित नहीं है। तिपहिया वाहन संचालकों ने जगह-जगह वाहनों को खड़ा कर सवारियों को उतार दिया। जिससे सवारियों को पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। कई जगह यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे देखते हुए प्रशासन ने परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तत्काल निर्णय लेते हुए नटराज चौक कोयल घाटी आईएसबीटी बस अड्डे पर संयुक्त रोटेशन पर खाली खड़ी बसों को ऋषिकेश हरिद्वार के बीच बस से लगाने के लिए कहां है।
जिसकी कमान स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी और यातायात निरिक्षक हितेश कुमार ने सम्भाली जिनके माध्यम से बसे लगाए जाने के बाद भीड़ कुछ कम हो पाई। उधर, ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने तिपहिया संचालकों को समझाने की कोशिश की, मगर वह आपने जिद पर अड़े रहे। फिलहाल अभी ऋषिकेश में तिपहिया वाहनों का संचालन बंद है।
Leave a Reply