ऋषिकेश 10 अप्रैल । नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में कुल 2105 मतदाताओं में से 1967 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यह जानकारी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने देते हुए बताया कि मतदान के लिए व्यापारियों की सुविधार्थ पांच मतदान बूथ बनाए गए थे । नंबर एक बूथ पर 390 मत पडे, नंबर दो पर 333 नंबर 3 पर 415 नंबर चार पर 355 नंबर पांच पर 474 मत पड़े।
Leave a Reply