मतगणना का ताजा रुझान
अध्यक्ष पद की दौड़ में ललित मिश्रा महामंत्री पद पर प्रतिक कालिया आगे निकले
ऋषिकेश 10 अप्रैल नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में पहले दौर के 100 वोटों की गणना में अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्रा तथा महामंत्री पद पर प्रतीक कालिया आगे चल रहे हैं, पहले राउंड में 390 मेंं से ललित मोहन मिश्रा को 214 तथा संजय दास को 158 मत मिले इसी के साथ 15 मत अन वैलिड हुए
महामंत्री पद पर प्रतीक कालिया को 221 तथा प्रदीप गुप्ता को 155 मत मिले
Leave a Reply