मतगणना का ताजा चौथा रुझान
अध्यक्ष पद की दौड़ में ललित मिश्रा 217 मतों से आगे तथा महामंत्री पद पर प्रतिक कालिया अपने प्रतिद्वंदी से 116 मतों से आगे चल रहे हैं
ऋषिकेश 10 अप्रैल नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में चौथे दौर की मतगणना में अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्रा को 222तथा संजय व्यास को 124 मत मिले इस प्रकार ललित मोहन मिश्रा संजय व्यास से कुल 217 मतों से आगे चल रहे हैं, महामंत्री पद पर प्रती कालिया को 182 मत प्राप्त हुए था प्रदीप गुप्ता को 162 मत मिले कुल मिलाकर पति कालिया 116 मतों से आगे चल रहे हैं