अध्यक्ष पद की दौड़ में ललित मिश्रा 266 तथा महामंत्री पद पर प्रतिक कालिया अपने प्रतिद्वंदी से 202 मतों से जीते
ऋषिकेश 10 अप्रैल नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में पांचवे और आखरी राउंड के बाद अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी संजय व्यास को 266 मतों से हराया वहीं दूसरी ओर महामंत्री पद पर प्रतीक कालिया ने पांचवें राउंड में 273 व प्रदीप गुप्ता ने 187 मत पाए। पांचवे राउंड में ललित कुमार मिश्रा ने तथा उनके प्रतिद्वंदी संजय व्यास ने इतने मत प्राप्त किए
इस तरह कुल मिलाकर प्रतीक कालिया को टोटल 1054 व प्रदीप गुप्ता को 852 मत प्राप्त हुए जिससे प्रतीक कालिया 202 वोट अधिक पाकर अपने प्रतिद्वंदी प्रदीप गुप्ता को शिकस्त देने में कामयाब हुए।
Leave a Reply