ऋषिकेश 12 अगस्त। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल एवं धूम सिंह कंडारी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आज संयुक्त रुप से ” चलो गांव की ओर ” की थीम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव पर गुमानीवाला क्षेत्र में एक तिरंगा यात्रा दून घाटी शिक्षण संस्थान के साथ पूरे जोश खरोश के साथ निकाली गई ।
तिरंगा यात्रा गुमानीवाला क्षेत्र के अंतर्गत गली मोहल्लों में होती हुई शहीद विकास गुरुंग एवं शहीद अमित सेमवाल एवं शहीद हमीर पोखरियाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही साथ देश के लिए अपनी जान निछावर करने वाले सभी शहीदों को नमन किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान जगह-जगह क्षेत्रवासियों तथा रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल एवं धूम सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई ।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व ग्राम प्रधान दीपिका व्यास एवं वार्ड मेम्बर संदीप कुरियाल के द्वारा किया गया कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विकास गर्ग, व धूम सिंह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान संस्थापक मानवेंद्र सिंह कंडारी ,दीपक कुमार तायल, दिनेश गोसाई, संदीप, सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
Leave a Reply