ऋषिकेश, 11 अप्रैल ।शनिवार की देर रात जनपद पौडी गढवाल की दुगड्डा चौकी के पीछे स्थित ग्राम गोदी बडी में गुलदार द्बारा तीन साल की बच्ची को घर से उठा कर जंगल में ले जाने के बाद उसे जान से मार दिया।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोदी बडी निवासी चंद्र मोहन की तीन साल की बच्ची माही अपने घर के अंदर थी किएक गुलदार घर में घुसा ओर माही को घर से लगभग 200 मीटर दूर जंगल में उठा कर झाडियों मेंले गया। गांव वालों के पीछा करने पर गुलदार बच्ची को झाडिय़ों में घायलावस्था में छोडकर भाग गया ।जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्कयू कर घायल बच्ची को झाडिय़ों से ढूंढ कर राजकीय चिकित्सा लय लाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद माही के परिजनों में रोना पीटना शुरु हो गया।उक्त घटना के बाद गांव मे दहसत का माहौल बना है ।तथा गांव वालों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की वन विभाग से गुहार लगाई है।
Leave a Reply