Advertisement

ऋषिकेश में पर्यटकों की बढी चहल कदमी, बोट संचालकों के चेहरे पर छाई खुशी


https://youtu.be/T2Tq3VMdU5A

ऋषिकेश में पर्यटक  की बढी चहल कदमी, बोट संचालकों के चेहरे पर छाई खुशी

ऋषिकेश, 11 अप्रैल ।महा कुंभ 2021 के चलते ऋषिकेश में भी इन यात्रियों के साथ पर्यटकों की आवा जाहि हो गई है जिसके कारण गंगा में वोटों का संचालन भी प्रारंभ हो गया है ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों की ऋषिकेश में आमद घट गई थी। जिसके कारण वोट संचालकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था लेकिन अब ऋषिकेश में पर्यटकों का आवागमन प्रारंभ हो गया है जिससे वोट संचालकों में काफी हर्ष देखा जा रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!