ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में बन रहे कूड़े का पहाड़ के विरोध में निगम पार्षदों ने दिया धरना, शहरी विकास वित्त विभाग के खिलाफ लगाए नारे


ऋषिकेश, 23 अगस्त । नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड नंबर 16 में निगम के माध्यम से डाले जा रहे, कूड़े के बाद बने कूड़े के पहाड़ को हटाए जाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद ओर अन्य वार्डो के पार्षदों के समर्थन के सात अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है।

जिसमें शहरी विकास वित्त विभाग सुध लो, जवाब दो के नारे के साथ‌ प्रारंभ किए गए अनिश्चितकालीन धरने को निगम के अन्य पार्षदों ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है ।

मंगलवार को आयोजित ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर धरने के दौरान निगम पार्षद गुरविंदर सिंह गुरी ने कहा कि निगम के बोर्ड ने कूडा निस्तारण के लिए पारित किए गए प्रस्ताव के बावजूद भी कूडा नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोविंद नगर में पिछले 35 वर्षों से डाले जा रहे कूड़े के कारण आज यह स्थान पुरी तरह से पहाड़ में परिवर्तित हो गया है । जिसके कारण आज लोगों को बीमारी का शिकार होने के साथ गंगा जी को भी प्रदूषित कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि वहां पर नगर निगम ऋषिकेश ने कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित भी कर दिया है ।जिसमें 40% कूड़ा निस्तारित किया जा चुका था, किंतु वर्तमान में बजट के अभाव के चलते उक्त प्लांट को बंद कर दिया गया है। जिससे कूड़े का पहाड़ विकराल रूप लेने के साथ-साथ शहर की सुंदरता को भी बिगाड़ रहा है। जिससे देश-विदेश के पर्यटक यहां से खराब संदेश लेकर जा रहे हैं ।वर्तमान में आवंटित नगर निगम ऋषिकेश के बजट में ₹10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

जबकि 4 महीने पहले केंद्र सरकार ने लीगेसी वेस्ट के लिए प्राप्त बजट अनुमोदन ना होने के कारण शासन स्तर पर लंबित है।उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम ऋषिकेश के बजट में ₹15 प्रतिशत की वृद्धि नहीं की गई है, जबकि 4 महीने पहले केंद्र सरकार ने लिगेशी वेस्ट के लिए प्राप्त बजट वित्तीय अनुमोदन में होने के कारण शासन स्तर पर लंबित है। धन अभाव के चलते प्लांट बंद हो चुका है ।

जिसके कारण कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया, जबकि लगातार चौथी बार विधायक एवं वर्तमान में शहरी विकास एवं वित्त मंत्री ऋषिकेश के विधायक हैं, और उनका आना-जाना भी इसी मार्ग से रहता है ।जिसके बावजूद भी वह इसकी सुध नहीं ले रहे हैं ।

धरना देने वालों में विपिन पंत,भगवान सिंह पवार ,विजय बडोनी ,मनीष बंगवाल के साथ एकांत , कमल अरोड़ा, लव कांम्बोज, शैलेंद्र बिष्ट हरिराम वर्मा, राजेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *