ऋषिकेश 25 अगस्त। ऋषिकेश पुलिस द्वारा दवाई बेचने की आड़ में मेडिकल स्टोर पर अवैध नशीले कैप्सूल बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से मेडिकल स्टोर संचालक के घर से 24000 नशीले अवैध कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं।
बताते चलें 24 अगस्त को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि दुर्गा मंदिर आईडीपीएल के पास स्थित देव मेडिकल हेल्थ केयर का संचालक राहुल नशीले कैप्सूल बेचता है और अपने घर में रखता है उसके घर में बहुत मात्रा में नशीले कैप्सूल मिल सकते हैं।
पुलिस द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना से अवगत कराते हुए दिनांक 24 अगस्त 2022 को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती की मौजूदगी में देव मेडिकल हेल्थ केयर के संचालक राहुल कुमार पुत्र नाथूराम निवासी मालवीय नगर गली नंबर 1 हरिद्वार रोड ऋषिकेश देहरादून के घर से कुल 24000 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Leave a Reply