वैशाखी पर्व पर त्रिवेणी के संगम पर नागा संतो ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ लगाई आस्था की डुबकी


ऋषिकेश, 13 अप्रैल। महाकुंभ 2021 के चलते वैशाखी पर्व पर ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर षड्दर्शन दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले विभिन्न अखाड़ों से संबंधित नागा संतो ने लगाई हर हर महादेव के साथ गंगा में डुबकी । मंगलवार की दोपहर सभी नागा संत गौरी शंकर मंदिर की परिक्रमा करने के बाद त्रिवेणी के संगम पर पहुंचे और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ गणेश व भाले की सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगा में डुबकी लगाई। गणेश व भले की पूजा के दौरान पोडी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी वरुण कुमार चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढोडियाल, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, कुंभ मेला निरीक्षक मुकेश चौहान, भी मौजूद थे।

गंगा स्नान के बाद यह जानकारी षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय संत सुरक्षा समिति उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबा भूपेंद्र गिरी तथा महामंत्री कपिल मुनि ने देते हुए बताया कि उनके द्वारा महाकुंभ 2021 के दौरान प्रथम स्नान देव प्रयाग के संगम पर मकर सक्रांति को किया गया था तथा दूसरा स्नान बसंत पंचमी के दौरान त्रिवेणी घाट पर किया गया। तथा तीसरा स्नान भी ऋषिकेश में वैशाखी के पर्व पर दिगंबर साधुओं के साथ किया गया है। उन्होंने कहा देव प्रयाग में गंगा द्वारे पर गंगा स्नान का जहां महत्व बताया गया है वही ऋषिकेश में गंगा जमुना सरस्वती का त्रिवेणी का संगम है जिसके कारण इसका भी काफी महत्व है। यहां पर गंगा स्नान करने से कई लोगों का प्रतिफल मिलता है।इसी के साथ उनका कहना था कि वैशाखी पर्व पर भी महाकुंभ 2021 के पर्वों में शामिल है जिसके चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट के संगम पर नागा संत ढोल नगाड़ों के बीच गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।

इस दौरान नागा संत त्रिवेणी घाट पर स्थित धर्म ध्वजा की परिक्रमा भी की।षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबा भूपेंद्र गिरी महामंत्री कपिल मुनि, मैथ भोलागिरी जोगिंदर गिरी महंत गोला गिरी महंत आकाश गिरी, महंत सुनील गिरी, महंत बाबा आकाश गिरी, जम्मू कश्मीर महंत जसपाल गिरी जम्मू कश्मीर मंहत दीपेंद्र गिरी जयपुर राजस्थान महेश लक्की गिरी पंजाब , मं हत राजा गिरी जम्मू कश्मीर महंत सनी गिरी महंत बच्चा गिरी बदायूं उत्तर प्रदेश ,मंहत नारायण गिरी थाना पति महंत, रवि गिरी, गीतानंद गिरी सवा लाख रुद्राक्ष वाले झज्जर हरियाणा, महंत इंदर गिरी, महंत मनीष गिरी, महंत पुरुषोत्तम गिरी गाजियाबाद, बाबा शंकर गिरी होशियारपुर पंजाब, मंडल के श्री महंत रामवीर गिरी नेपाल ,महंत सुनील गिरी पंजाब, शिवगिरी पंजाब, दर्शन कुमार गुप्ता जम्मू कश्मीर सहित काफी संख्या में नागा साधुओं के साथ संतो ने भी स्नान किया। संतो के गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन नगर निगम द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जो कि शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *