ऋषिकेश, 13 अप्रैल ।बैसाखी के पर्व पर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सर दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले संतो के साथ स्नान करने आए गीतानंद गिरी सवा लाख रुद्राक्ष वाले झज्जर हरियाणा, की जांंच किए जाने के बाद चिकित्सकों ने कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया है। उल्लेखनीय की बैसाखी के पर्व पर त्रिवेणी घाट पर नागा साधुओ के साथ गीता नंंद गिरी ने भी गंगा स्नान किया था। जिसके बाद अन्य संतों की भी जांंच की जाा रही है।