हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर महापौर ने व्यापारियों को वितरित किए पत्रांक
ऋषिकेश 13 अप्रैल-आज नव वर्ष प्रतिपदा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में शहर के बाजारों में महापौर अनिता ममगाई ने व्यापारियों को हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देकर उन्हें नवसंवत्सर के पत्रांक वितरित किए।
मंगलवार की शांम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण कर महापौर ने व्यापारी भाईयों को हिंदू नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस. अवसर पर नगर को भगवा करने के लिए जनमत संग्रह भी किया गया।जिसमें अधिकांश व्यापारी धार्मिक आस्था के मद्देनजर शहर को भगवा रंग में रगंने के पक्ष में नजर आये।नगर निगम महापौर ने बताया कि चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के पहले दिन से ही हिन्दू नववर्ष आरंभ हो जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार ब्रह्मा जी ने चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही सृष्टि की रचना की थी। यही कारण है कि इस दिन से हिंदू नव वर्ष और नए संवत्सर की शुरुआत मानी जाती है। इस दौरानविनोद शर्मा ,विजय बडोनी, बिजेंद्र मोघा, कमलेश जैन,रोमा सहगल, सुनीता नौटियाल, अजय कालरा, राजपाल ठाकुर, सुभाष जायसवाल, रणवीर सिंह, अक्षय खैरवाल, प्रकांत कुमार, गोविंद चौहान, पंकज शर्मा, ज्योति सहगल, गौरव कैन्थोला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Leave a Reply