ऋषिकेश 22 सितंबर। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग वा अन्य शिकायतों के चलते आज उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा रानी पोखरी अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा लगातार चलाए जा चल रहे शराब की दुकानों पर हो रही शराब के ओवर रेटिंग वा अन्य शिकायतों के मध्य नजर आज उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा रानीपोखरी स्थित अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ग्राहकों से रेट की जानकारी भी ली गई। निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों में स्टॉक की जांच एवं सत्यापन किया गया। रैंडम रूप से बैच का मिलान किया जो उचित पाया गया । दुकानों में रेट लिस्ट, शिकायत दर्ज करने हेतु नंबर ,सीसीटीवी कैमरा, पेटीएम मशीन, बिलिंग मशीन तथा अन्य दस्तावेज उपलब्ध पाए गए।
दोनों दुकानों में कार्य करने वाले सेल्समैन को सख्त हिदायत दी गई है कि निर्धारित दरों पर ही शराब की बिक्री की जाए। नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Leave a Reply