ऋषिकेश 22 सितंबर। ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत किए गए निर्माणधीन आश्रम की बिल्डिंग को एमडीडीए की गाइडलाइन के अनुरूप ना होने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
उप जिलाधिकारी ऋषिकेश/ संयुक्त सचिव एमडीडीए देहरादून के सीलिंग आदेश के क्रम में हरिपुर कला तहसील ऋषिकेश के अंतर्गत निर्माणाधीन आश्रम को बिल्डिंग बायलॉज के विरुद्ध पाते हुए सुनवाई के उपरांत एमडीडीए टीम द्वारा सील की कार्यवाही की गई।
इस दौरान निर्माणाधीन बिल्डिंग की सीलिंग की कार्रवाई में टीम में प्रेमपाल सिंह सहायक अभियंता , मनीष रावत अवर अभियंता, मेघराज सुपरवाइजर, एमडीडीए, रिजवान ,सुशील सैनी लेखपाल तहसील ऋषिकेश एवं रायवाला पुलिस आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply