ऋषिकेश 24 सितंबर। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी खबर में अभी-अभी अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद हो गया है जिसके लिए अंकिता भंडारी के परिजनों को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया गया है। जिस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर अंकिता के शव की शिनाख्त कर ली गई है।
एसडीआरफ की टीम द्वारा लगातार कल से चीला नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप आज सुबह अंकिता भंडारी के शव को चिल्ला नदी से बरामद कर लिया गया। जिसकी पुष्टि एसडीआरएफ की टीम द्वारा कर दी गई है।
बताते चलें अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात्रि को वंत्रा रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य व मैनेजर सौरभ व एक अन्य साथी अंकित के साथ अंकिता की हत्या को अंजाम दिया गया था।
जिस पर कार्रवाई करते हुए शासन द्वारा तीनों आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया गया था और ग्रामीणों द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय आरोपियों के साथ मारपीट भी की गई थी बताते चलें देर रात अंकिता भंडारी से जुड़े वनत्रा रिसोर्ट पर भी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई थी।
Leave a Reply