Advertisement

17 मई को खुलेंगे तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट, चारधाम यात्रा 2021


 

मक्कूमठ( रूद्रप्रयाग): तृतीय केदार तुंगनाथ जी कपाट इस यात्रा वर्ष 17 मई मध्यान 12 बजे खुलेंगे।
शीतकालीन गद्दी स्थल से 16 मई को डोली तुंगनाथ जी के लिए रवाना होगी। चोपता रात्रि प्रवास करेगी।
तिथि तय होने के अवसर पर श्री मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ के पुजारी गण, तुंगनाथ मंदिर के मैठाणी पुजारीगण हकहकूकधारी, मठाधिपति रामप्रसाद मैठाणी, देवस्थानम बोर्ड प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, बलबीर नेगी मौजूद रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!