बाबासाहेब आंबेडकर के 130 वें जन्मदिन पर शांति नगर में दलित महासभा ने लगाया चिकित्सा शिविर


ऋषिकेश 14 अप्रैल । भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 130 वें जन्मदिवस के अवसर पर एम्स के सभी चिकित्सकों स्टाफ एवं दलित महासभा ऋषिकेश के द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ से अधिक मरीजों ने अपना चिकित्सीय परीक्षण करवाया। बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन डिपार्टमेंट शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शांति नगर मैं नगर निगम महापौर अनीता ममगांंई ने दलित महासभा ऋषिकेश के अध्यक्ष दीपक जाटव की अध्यक्षता में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।इस दौरान नगर निगम की महापौर अनीता मंमगाई ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों के दौरान गरीब व असहाय लोगों को अपना उपचार कराने में जहां मदद मिलती है, वही समय पर उनका चिकित्सा परीक्षण किए जाने पर वह अपनी बीमारी से भी अवगत हो जाते हैं। जिसके कारण उनका समय व धन भी बचता है, उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर साहब का भी सपना था कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने समाज को जागृत किए जाने का भी कार्य किया है। इस दौरान कैंप के संयोजक दीपक जाटव ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में समय-समय पर गरीबों का सारे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता रहा है ।जिससे गरीबों को काफी लाभ मिलता है ।उन्होंने बताया कि इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टर संतोष कुमार को उत्तराखंड अंबेडकर रत्न से भी सम्मानित किया गया ।इसी के साथ शिविर के दौरान संतोष कुमार वरिष्ठ फिजीशियन, डॉ विनोद सहायक प्रोफेसर बाल रोग विशेषज्ञ ,शिवानी रावत असिस्टेंट प्रोफेसर कुमाउं यूनिवर्सिटी को अंबेडकर गौरव रत्न भी दिया गया। इस अवसर पर अनुराग समिति के संरक्षक मदन जाटव, नवीन दीवान एकांत गोयल , कमलेश जैन ,सुधा सैनी ,सत्यवीर पाल, सुमित त्यागी , सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *