ऋषिकेश,15 अप्रैल । एम्स ऋषिकेश में भर्ती अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी नरेन्द्र गिरि महाराज के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। वह रूम एअर पर हैं, और उन्हें अब बुखार की शिकायत भी नहीं है। गौरतलब है, कि कोविड पाॅजिटिव पाए जाने के बाद स्वामी नरेन्द्र गिरि महाराज को 12 अप्रैल की रात एम्स मे भर्ती किया गया था। शुगर की समस्या से ग्रसित महाराज को उस समय बुखार और खांसी की शिकायत थी। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि महामण्डलेश्वर स्वामी नरेन्द्र गिरि के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। महाराज के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे ,चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अब बुखार की शिकायत नहीं है ,और उनकी खांसी में भी सुधार है। वह बिना किसी वेन्टिलेटर सपोर्ट के सामान्य रूम एअर पर हैं और पहले से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एम्स के चिकित्सकों की टीम पूर्ण सघनता से उनके उपचार में जुटी है।