ऋषिकेश, 15 अप्रैल ।भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने अपने आपको अपने घर में चिकित्सकों की सलाह पर एकांतवास में चली गई है ।यह जानकारी भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल ने देते हुए बताया कि उन्होंने 3 अप्रैल को कोविड-19 के टीकाकरण के चलते पहला टीका भी लगवाया था । उसके बाद 14 अप्रैल को बुखार की शिकायत मिलने पर जब उन्होंने अपना कोरोना की जांच करवाई ,तो उसमें वह पॉजिटिव पाई गई है ।उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सकों ने उन्हें एकांतवास में चले जाने के लिए कहा है ,उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों से भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किए जाने के लिए अपील की है । राजकीय चिकित्सालय के हेल्थ सुपरवाइजर कोविड-19 के प्रभारी एसएस यादव ने बताया कि गुरुवार को टीकाकरण के दौरान राजकीय चिकित्सालय में लगभग 300 लोगों का टीकाकरण किया गया।