ऋषिकेश ,15 अप्रैल ।थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में फूल चट्टी के निकट गंगा स्नान कर रहे एक युवक की गंगा में डूब कर मौत हो गई थाना लक्ष्मण जिला प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा फोन पर थाने में सूचना दी गई थी ,कि गंगा स्नान करते हुए एक युवक गंगा में डूब गया है ।जिसकी सूचना पर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस जल पुलिस के साथ गरुड़ चट्टी से 3 किलोमीटर आगे फूलचट्टी में गंगा किनारे पहुंची ।जहां पुलिस नेे रेस्क्यू अभियान चलाया , जिसमें एक युवक को गंगा से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । जिसकी जांच किए जाने पर उसका नाम वैभव पुत्र नीता उम्र 20 वर्ष ग्राम डिवराडा, थाना सिल जिला जूनागढ़ गुजरात मिला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा उसके परिजनों को सूचना दे दी है।
Leave a Reply