ऋषिकेश,16 अप्रैल । श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतिय शोभायात्रा समिति द्वारा प्रस्तावित कुंभ महापर्व 2021 में 24 अप्रैल 2021 को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश व 25 अप्रैल को कुंभ मेला सभा मंडप पंतदीप हरिद्वार में देव डोलियों का कुंभ स्नान के चलते देवडोलियों के कुंभ स्नान व शोभायात्रा को लेकर समिति ने देवडोलियों के स्नान को सफल बनाने के लिए राज्य आंदोलनकारियों व अन्य संगठनों के साथ समीक्षा बैठक कर शोभायात्रा के रूट व कुंभ स्नान संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की।
शुक्रवार को श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष व पूर्व कबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी व समिति पदाधिकारियों ने गोपाल कुटी में राज्य आंदोलनकारियों के साथ बैठक कर देवडोलियों के कुंभ स्नान पर चर्चा की। अध्यक्ष मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच देवडोलियों का कुंभ स्नान एक बड़ी चुनौती है। मगर, हमें सुरक्षित रहते हुए इस आयोजन को सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि इस बार देवडोलियों का कुंभ स्नान भगवान सेम नागराजा की मेजबानी में होगा। देवडोलियों की आगवानी भगवान बदरीनाथ का ध्वज करेगा। इस बार पहली बार कार्तिकेय स्वामी की डोली, मां नंदा देवी की दिव्य छतोली भी शामिल होगी। इसके अलावा चार वेद, अठारह पुराण भी देवडोली यात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगे।
समिति के उपाध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल ने बताया कि 24 अप्रैल को ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर देव डोलियां, नेजा निशान, व छतोलियों का भव्य स्वागत-सम्मान, पूजन व सामूहिक दिव्य स्नान होगा। सायं साढ़े तीन बजे पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सभी देव डोलियां व श्रद्धालुगण नगर शोभायात्रा के लिए प्रस्थान करेगे। उन्होंने सभी संगठनों से देवडोलियों के दिव्य दर्शन, कुंभ स्नान व शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील की। बैठक में समिति के संयोजक आशाराम व्यास, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, युद्धवीर सिंह चौहान, राकेश सेमवाल, द्वारिका बिष्ट, रामेश्वरी चौहान, अमिता ममगाईं, लक्ष्मी कठैत, अमरा बिष्ट, सरोजनी रावत, बीरा बिष्ट आदि मौजूद थे।
देव डोलियों के कुंभ स्नान व शोभा यात्रा को लेकर समिति ने आंदोलनकारियों से की तैयारी को लेकर चर्चा















Leave a Reply