ऋषिकेश, 22 दिसम्बर ।उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से महिलाओं की सहायता के लिए जारी की गई ऐप को लेकर पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया गया। शिक्षण संस्थाओं के अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं और छात्राओं को मोबाइल में ऐप डाउनलोड कराई गई। इस ऐप के माध्यम से किसी भी घटना पर महिला बटन दबाएगी तो पुलिस तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी।
महिलाओं और छात्राओं की मदद और सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से बीते दिनों गौरा ऐप जारी की गई थी। डीजीपी अशोक कुमार की ओर से अधीनस्थ सभी अधिकारियों को इस ऐप के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया था। सभी थाना क्षेत्र में इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि इस अभियान के तहत अलग अलग टीम गठित की गई है। जिन्हें ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर भेजा जा रहा है।
बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, सीमा डेंटल कालेज, ग्रामपंचायत गुमानीवाला, राजकीय चिकित्सालय, त्रिवेणी घाट और बाजार में अलग-अलग टीमों को भेजा गया। मौके पर समूह के माध्यम से पुलिस की टीम ने सभी के मोबाइल पर गौरा ऐप डाउनलोड कराई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिस महिला और छात्रा के मोबाइल में गौरा ऐप डाउनलोड हो गई है वह अपने साथ या समाज में किसी भी महिला के साथ कोई घटना होती है तो वह सीधे पुलिस तक इसकी जानकारी पहुंचा सकती है।
उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिए मोबाइल का सिर्फ बटन दबाना होता है, जिसे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम संबंधित स्थान पर पहुंचेगी और पीड़ित व्यक्ति की मदद करेगी। उन्होंने बताया कि कामगार महिलाएं किसी उपक्रम में काम करती हैं तो वह भी इसका लाभ ले सकती हैं। किसी भी महिला के साथ घरेलू हिंसा, अशिष्ट व्यवहार या फिर कोई असामाजिक घटना होती है तो वह इस ऐप के जरिए पुलिस तक अपनी बात पहुंचा सकती है। पुलिस हमेशा मदद के लिए तत्पर रहेगी।
Leave a Reply