ऋषिकेश 16 अप्रैल।भद्रकाली के पास एक ट्रक पलटने से ट्रक चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आज देर रात भद्रकाली के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। जिससे यातायात बाधित हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल के मौके पर पहुंच गई ।
पुलिस ने घटनास्थल से चालक ओर परिचालक को पलटे ट्रक मे से बाहर निकाला जिसमें दोनों को काफी चोट लगी थी । जिस पर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर क्रेन की मदद से ट्रक को किनारे कर बाधित यातायात को सुचारू कराया गया।
Leave a Reply