ऋषिकेश 17 अप्रैल। चंद्रेश्वर नगर स्थित एक आश्रम पर वहां पर रह रहे दो बाबाओं ने एक पूर्व सभासद पर आश्रम को कब्जा करने का आरोप लगाया है, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आश्रम पर कब्जा करने का आरोप लगाया। मामलेेेेेे को तूल पकड़ता देख जब वहांंंंं पर दोनों पक्षों मैं झगड़ा शुरू हो गया ,तो वहां मौके पर पुलिस पहुंची। और किसीी तरीके से पुलिस नेेेेेे दोनों पक्षों के बीच झगड़े को शांत किया । पुलिस ने दोनों पक्षों को झगड़ा नहीं करने की नसीहत दी है।
चंद्रेश्वर नगर स्थित श्री राम हनुमान वाटिका मैं रहने वाले दो बाबाओं का कहना है कि पूर्व सभासद तेज बहादुर यादव अपने कुछ साथियों के साथ आश्रम को कब्जा करने के लिए वहां पर आए और झगड़ा करने लगे इस पर वहां मौजूद लोगों ने तेज बहादुर यादव को खूब लताड़ा । वहीं तेज बहादुर यादव ने यह आरोप लगाया कि उसने वर्ष 2003 में यह आश्रम पूर्व के मालिक से खरीदी थी परंतु उस समय रजिस्ट्री के पैसे ना होने के कारण उस समय उस आश्रम की जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा पाया और केवल स्टांप पेपर पर ही जमीन की खरीद-फरोख्त की बात लिखी गई जिसको नाही वह नोटरी कराया गया। पूर्व सभासद का यह भी कहना है कि वह लगातार 2003 से इस संपत्ति का नगर पालिका में हाउस टैक्स जमा कर रहे हैं ।
परंतु फिर भी उनके इन कागजों को वहां पर स्थित रह रहे बाबाओं ने मानने से इनकार कर दिया है। जिस पर दोनों पक्षों में झगड़ा स्टार्ट हो गया और झगड़े को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची जिसने दोनों पक्षों के बीच में झगड़े को शांत करा कर दोनों पक्षों को अपने स्तर से ही विवाद को सुलझाने की बात कही है।
Leave a Reply