प्रधानमंत्री ने जूना अखाड़े के आचार्य से हरिद्वार महाकुंभ को लेकर की बात, जाना संतों का हाल-चाल
ऋषिकेश /हरिद्वार 17 अप्रैल । देशभर में फैले कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार कुंभ को संतों की सुरक्षा को लेकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि से फोन कर हरिद्वार में आए सभी साधू संतो का हाल जाना ,और कुंभ को प्रतीकात्मक रखे जाने के लिए अपील करते हुए कहा कि इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी ।
हालांकि प.बंगाल में आज पांचवे चरण के लिए वोट डाले जा रहे है लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और चुनावी रैलियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हरिद्वार कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की है ।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के सचिव की ओर से कुंभ समाप्ति की घोषणा की खबरे आईं थी ।जिस पर ज्योर्तिपीठाधीश्वर एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद के शिष्य स्वामी अविुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि कुंभ तय अवधि तक ही चलेगा, और उनकी इस बात पर जूना अखाड़ों ने भी अपनी सहमति जताई थी, जिसके बाद आज ही जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि को मोदी ने फोन कर हरिद्वार कुंभ को प्रतीकात्मक रूप में रखने की अपील की और कहा कि दो प्रमुख शाही स्नान हो चुके है ।अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे समाप्त कर दिया जाए ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में मदद मिल सके । इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर सभी संतो का हाल चाल भी जाना ।